Aurangabad: पानी भरे बाल्टी मे डूबने से एक बालक की मौत,परिजनों मे मचा कोहराम

0

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

प्रतिनिधि,मदनपुर –

Magadh Express:–कभी कभी मां बाप की लापरवाही बच्चों के लिए आफत बन जाती है.इसी लापरवाही की वजह से दो वर्षीय बालक की जिंदगी छीन ली.मदनपुर प्रखंड के करमडीह गाँव मे पानी से भरे एक बाल्टी मे गिरकर डूबने से मौत हो गयी है.इस घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया है.मृत बालक की पहचान करमडीह गाँव निवासी विकास कुमार के दो वर्षीय पुत्र किट्टू कुमार के रूप मे हुई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बालक घर मे खेल रहा था.उसकी मां किसी कार्य मे व्यस्त थी.खेलते खेलते बालक उस बाल्टी के पास पहुंच गया जिसमे पानी भरा हुआ था.

मृतक बच्चे को गोद में लिए परिजन

खेलने के दौरान वो बालक मुंह के बल उस बाल्टी मे गिर गया.कुछ देर तक मां की नजर उस बाल्टी की ओर नही गयी.जैसे ही मां की नजर उस बाल्टी की ओर गयी तो वो छाती पिटकर चीखने चिल्लाने लगी.चीखने की आवाज़ सुनकर घर के अन्य लोग एवं आस पास के लोग इकट्ठा हो गये.जब देखा तो पाया कि, किट्टू बाल्टी मे डूबा हुआ है.आनन फानन मे घर वाले उस बालक को सीएचसी मदनपुर ले गये.जहाँ पर चिकित्सक डॉ.कुमार जय ने जाँचोपरांत मृत घोषित कर दिया.मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया.परिजन उस बालक को सीएचसी से अपने घर लेकर चले गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *