Aurangabad:कुम्भ स्नान करने जाने के दौरान डिवाइडर से टकराई कार,दो महिला सहित चार लोग जख्मी

संजीव कुमार –
Magadh Express-कुम्भ मे स्नान करने जाने के दौरान एक कार डिवाइडर से टकरा गयी।जिसमे कार मे सवार दो महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैँ।घटना शुक्रवार की मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के समीप एनएच -19 की है।घायलों मे पश्चिम बंगाल के कोलकता के समीप जादोपुर निवासी सुब्रोतो नंदी एवं उनकी पत्नी पारामिता नंदी,मैनक ठाकुर व उनकी पत्नी मोसुमी ठाकुर शामिल हैँ।घायलों मे सुब्रोतो नंदी,पारामिता नंदी एवं मोसुमी ठाकुर को सीएचसी मदनपुर मे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति मे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग एक कार से जादोपुर से कुम्भ स्नान करने जा रहे थे।तभी शिवगंज के समीप एनएच -19 पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।जिसमे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।स्थानीय लोगों के द्वारा सभी सीएचसी मदनपुर मे भर्ती किया गया।जहाँ से तीन लोगों को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।इस घटना मे कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।