Aurangabad: शॉर्ट सर्किट से चलती कार मे लगी आग,बाल बाल बचा चालक

संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में शॉर्ट सर्किट से चलती कार मे आग लग गयी।जिसमे कार का चालक बाल बाल बच गया।घटना शुक्रवार की दोपहर मदनपुर प्रखंड अंतर्गत अस्पताल रोड की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कार का मालिक सह चालक गुड्डू कुमार कार लेकर मदनपुर मेला रोड से अपने घर सरस्वती मुहल्ला जा रहा था।तभी अस्पताल रोड के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और कार धू धुकर जलने लगा।

आनन फानन मे चालक ने किसी तरह कार से उतरकर अपनी जान बचाई।आस पास के लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर थाने को दी।जिसके बाद अग्निशामक को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।हालांकि,कार का अगला हिस्सा जलकर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।