औरंगाबाद:सड़क दुर्घटना मे एक महिला की दर्दनाक मौत ,एक गम्भीर रूप से घायल

संदीप कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टंडवा हरिहरगंज मुख्य पथ पर टंडवा की ओर से तेज गति से जा रही बालू लदा एक ट्रक गाड़ी नम्बर BR 26 GC1726 ने थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार के समीप एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ की एक बड़ी डाली टूटकर बाजार करने गई एक महिला के ऊपर गिर गया। जिससे दबकर तत्काल घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं पास रहे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।मृत महिला की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी जसिया देवी पति भिखर चौधरी के रूप में किया गया है जबकि घायल व्यक्ति तांडव थाना क्षेत्र के बरईखाप निवासी वृक्ष पासवान के पुत्र विनोद पासवान बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल व्यक्ति इलाजरत है।घटना की सूचना पर टंडवा थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई है।वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला।