Aurangabad:प्रेस क्लब औरंगाबाद के सदस्यों का सराहनीय पहल,कड़ाके की ठंड मे मदनपुर के सुदूरवर्ती क्षेत्र लंगूराही व अम्बावार तरी गाँव मे गरीबों के बिच किया कंबल का वितरण
संजीव कुमार –
Magadh Express:– औरंगाबाद जिले में रविवार को प्रेस क्लब औरंगाबाद के सदस्यों ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष सह प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे मदनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र लंगूराही व अम्बावार तरी गाँव मे जाकर सैकड़ों गरीबों के बिच कंबल का वितरण किया।प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों सदस्यों ने घर घर जाकर लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनके बिच कंबल का वितरण किया।
इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि, जब औरंगाबाद प्रेस क्लब का गठन हुआ तब यह निर्णय लिया गया था कि,इस कड़ाके की ठंड मे प्रेस क्लब की ओर से समाजिक कार्य किया जायेगा।इसके लिए मदनपुर प्रखंड के अतिपिछड़ा व सुदूरवर्ती क्षेत्र लंगूराही व अम्बावार तरी गाँव का चयन किया गया।यह इलाका जो कभी नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था आज भी लोग मुलभुत सुविधायें व विकास से कोशो दूर हैँ।इस क्षेत्र के लोग जंगल से सूखे लकड़ी काटकर बेचना,बांस के ओड़िया व सुप बनाकर बाजार मे बेचकर या मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैँ।
ऐसे मे इस कड़ाके के ठंड मे पहाड़ की तराई मे रहकर अन्य क्षेत्रों के जीवन यापन से बिल्कुल अलग हैँ।इसलिए प्रेस क्लब ने सराहनीय पहल करते हुए इस क्षेत्र के गरीब व बुजुर्ग लोगों के बिच कंबल का वितरण किया।इसके लिए उन्होंने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट की।
प्रेस क्लब के संरक्षक सह पीटीआई न्यूज़ के पत्रकार प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव मे बताया कि,प्रेस क्लब का यह एक समाजहित मे बेहद ही सराहनीय कदम है।इससे ना सिर्फ इस कड़ाके की ठंड मे उन्हे राहत मिलेगी बल्कि,मीडिया के प्रति उनका विश्वास और भी प्रगाढ़ होगा।मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है।जो ख़बरों के माध्यम से समाजसेवा मे हमेशा अग्रसर रहते हैँ।क्लब के सभी सदस्य समाज मे कल्याणकारी कार्य को लेकर दृढ संकल्पित हैँ।
लंगूराही व अम्बावार तरी के लोग मुलभुत सुविधाओं से वंचित होकर,अनेक परेशानियों के बिच अपना जीवन यापन करते हैँ।आज भी यहाँ विकास की किरण देखने को नही मिलती है।कभी नक्सलियों का पनाहगार से प्रसिद्ध इस इलाके मे अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी से शांति स्थापित हुआ है।फिर भी यहाँ के लोगों को सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए काफी इंतजार करना पडता है।प्रेस क्लब हमेशा समाज कल्याण मे कार्य करता रहेगा।
इस दौरान इंडिया न्यूज़ के वरीय पत्रकार सह मगध एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ धीरज कुमार पाण्डेय,दैनिक जागरण से शिवदीप ठाकुर,शुभम कुमार सिंह,प्रभात खबर से विनय सिंह किंकर, जिला संवदाता अजय पाण्डेय,मगध एक्सप्रेस न्यूज़ से संजीव कुमार,सीतयोग न्यूज़ से चितरंजन कुमार,पत्रकार अमरेश कुमार,कपिल कुमार ,पत्रकार राजेश मिश्रा,पत्रकार रिजवान अंसारी आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कंबल वितरण के दौरान तरी कैंप के सहायक कमांडेंट संतोष कुमार,लंगूराही कैंप के सहायक कमांडेंट अमरेश कुमार का सहयोग प्रेस क्लब के पत्रकारों को मिला ।