औरंगाबाद :सोन नद महोत्सव में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को किया मंत्र मुग्ध
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेम सुर्य राघव मन्दिर के प्रांगण में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा भव्य दो दिवसीय सोन नद महोत्सव आरम्भ हुआ। महाेत्सव की शुरुअात धूमधाम से की गर्इ। महोत्सव में बाहरी तथा स्थानीय कलाकरों ने अपनी गीत संगीत की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक कलाकारों एवं विधालय के छात्र छात्राओं ने गीत संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते अपना जलवा बिखेरा।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए दानीका संगीत महाविधालय औरंगाबाद के कलाकारों के द्वारा सामुहिक गीत जय गजना मईया जय काली मईया गीत गाकर उपस्थित लोगों का दिल जीत लीया। वही कार्यक्रम में अनुजा भारती ने गीत नैना लड़ गए कुंज बिहारी से, तुम उठो सिया शृंगार करो गाकर दर्शकों को खूब झुमाया। वहीं विभिन्न विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं क्षेत्रीय कलाकारों ने देर शाम तक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जहां उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
स्थानीय कलाकारों ने गीत संगीत अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि हर कोई मुग्ध हो गया। स्थानीय कलाकरों के द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम को दर्शको ने खूब सराहा। इस दौरान कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह,सूर्य राघव महोत्सव के अध्यक्ष संजीव सिंह, उप प्रमुख लव सिंह,प्रोफेसर सुनील बोस,श्याम बिहारी सिंह,धन्जय कुमार सिंह,चुनू सिंह,राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।