औरंगाबाद :श्री हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 कुर्मी पोखरा गांव में हनुमान मंदिर के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष भी लगाए गए। पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा। कलश यात्रा गाजे बाजे घोड़े रथ के साथ निकाली गई। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल महिलाएं, कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लिए रामलखन जानकी, जय बोलो हनुमान की, हर हर महादेव एवं जय श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान व भक्तिमय हो गया था।
कुर्मी पोखरा स्थित हनुमान मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। जहां मन्दिर निर्माण स्थल से जनकपुर पोखरा,दास मुह्ल्ला,शनिचर बाजार,मंगल बाजार,न्यू एरिया,बस स्टैण्ड होते हुए पंचदेव धाम निकट पुनपुन नदी तट पहुंची। जहां आचार्य की देखरेख में विधि विधान वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरी कराया गया। इसके बाद शहर के विभिन्न गलियों में गुजरते हुए जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा कुर्मी पोखरा मंदिर परिसर में पहुंची। इस कलश यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह,इंदल सिंह,राहुल रावत,शशी कुमार सहित गांव के कई श्रद्धालु भी पैदल यात्रा में शामिल हुए।