औरंगाबाद में एनएच 139 पर ट्रक ने बाइक सवार युवको को रौंदा , घेऊरा निवासी युवक की मौत

0

औरंगाबाद में नवरात्र के पहले दिन आज सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई । युवक की पहचान रिसीअप थाना क्षेत्र के घेऊरा निवासी सत्येन्द्र यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है । वही एक युवक घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है । घटना औरंगाबाद जिले के क्षेत्र के नेशनल हाईवे 139 पर रिसिअप थाना क्षेत्र और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित शिवन बिगहा गाँव के समीप की है ।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया जिसमें एक कि मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतक राहुल कुमार थाना क्षेत्र के घेऊरा गांव निवासी सत्येन्द्र यादव के 22 वर्षीय बेटा था। जबकि घायल युवक अमन कुमार सड़सा गांव निवासी किशोरी सिंह के 20 वर्षीय बेटा है।

सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा युवक

प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद दवा लेने के लिए आ रहे थे। तभी नेशनल हाईवे 139 पर शिवन बिगहा के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय नागरिकों के द्वारा दोनों घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए राहुल कुमार को रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल परिसर से बाहर निकलने के पहले ही एंबुलेंस में मौत हो गई। जबकि घायल अमन कुमार सदर अस्पताल औरंगाबाद में ही इलाजरत है।

घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *