औरंगाबाद:नक्सली बना रहे थे हमला की योजना,भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद,14 नामजद एवं 20 अज्ञात नक्सलियों पर एफआईआर

0

Magadh Express :औरंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर , लहुईया तथा एवंइसके आस – पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा बलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे है । इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक , औरंगाबाद एवं समादेष्टा , 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान औरंगाबाद एवं

उप समादेष्य 205 कोबरा वाहिनी श्री वाई ० ए ० डाले तथा सहायक समादेष्य , श्री अजीत बी ० नायर , श्री रामवीर , सहायक समादेष्टा 29 वीं चाहिनी एसएएस ० बी ० के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी , 29 वी वाहिनी एस ० एस ० पी ० एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुका टीम के द्वारा

दिनांक 25.09.22 को मदनपुर थाना अंतर्गत छकरबंधा,लुहुइया,बासडीह एवं इसके आस – पास जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध 3. Aluminium संयुक्त सर्व अभियान के फलस्वरूप 1. Urea – 1500 Kg 2. Electric Detonator 1000 pc Powder – 35 Kg . 4. Steel Container – 01 5. Plastic Container – 03 6. Iron Empty Drums – 02 बरामद कर यथास्थान विनष्ट कर दिया गया एवं इसके अतिरिक्तत अवैध सामान बरामद कर जप्त किया गया है ?

01. Ammunations 7.62 SLR -1068 Rounds, 315 bolts 13 ,SLR Magazine 5. Insas Magzine -11 . 315 Magzine -23 ,जप्त कर जप्त सामानों की विधिवत् जाती सूची तैयार कर थाना लाया गया । इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-490 / 22 दिनांक 25.09.22 धारा 147 / 148 / 149 / 307 / 858 / 120 वी मा ० द ० वि ० एवं -3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 251 – बी ) / 26 / 35 शस्त्र अधिनियम एवं 13/16/18/20 यूएपी एक्ट में कुल 14 नामजद एवं 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है । इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंजाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *