Aurangabad:परिवार बाद पत्र पर जिलाधिकारी ने की सुनवाई,यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश
Magadh Express:औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत दायर परिवार वाद पत्र का सुनवाई किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल- 13 प्रकार के जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत दायर परिवार वाद पत्र का सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेज भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
दायर परिवार वाद पत्र में जितेंद्र कुमार एवं अन्य ग्रामीण जनता ग्राम- पड़रिया, थाना- माली, प्रखंड- नबीनगर द्वारा ड्यूटी से गायब रहने तथा विद्यालय के विकास राशि गबन करने, नंदकिशोर मेहता ग्राम- देव बेढना, पातालगंगा, अंचल- देव, के द्वारा औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड में चतुर बीघा में नदी में पुल एवं रीवा बिगहा तक रोड निर्माण, राजू कुमार, ग्राम- सुंदरगंज, थाना- रीसियप द्वारा अपने पिता प्रेमा राम के स्थान पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, रवि प्रकाश, पिता- स्वर्गीय द्वारिका सिंह, ग्राम- जंगी मोहल्ला, देव द्वारा भू माफिया द्वारा जमीन का जबरदस्ती कब्जा कर भवन निर्माण तत्काल रोकने के संबंध में इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य परिवादी के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।