Aurangabad:एनटीपीसी परियोजना के गेट नम्बर 1 के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत, व्यक्ति का अधजला शव मिलने से सनसनी
संदीप कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनटीपीसी परियोजना के गेट नम्बर 1 के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। जहां व्यक्ति की अध जला शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान छतीसगढ राज्य के कोरवा जिला के बालको थाना क्षेत्र के करोमहूआ गांव निवासी शुकलाल के 45 वर्षीय पुत्र गरीबलाल मंझवार के रूप में की गयी है। प्राप्तजानकारी अनुसार मृतक एनटीपीसी परियोजना में मजदूरी का कार्य करता था। जो रेक से कोयला अनलोड का काम करता था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू की। मामले में एनटीपीसी खैरा थाना के प्रभार में रहे एस आई दिपक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक का शव अध जला हुआ अवस्था मे बरामद किया गया। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ठंड में आग तापने के क्रम मे झुलसकर उसकी मौत हो गयी हो। घटना की सूचना परिजन को दे दी गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। फ़िलहाल यूडी के दर्ज की गयी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।