Aurangabad: पूर्व सांसद के प्रयास से शुरू हुआ कोयल नहर का कार्य,झूठा श्रेय लेना चाहते है वर्तमान सांसद-भाजपा मीडिया प्रभारी

0

Magadh Express:औरंगाबाद भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुझे सोशल मीडिया और विभिन्न जगह पर लगे बैनर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि 11.01.2025 शनिवार को मदनपुर के ग्राम आजन के खेल मैदान में राजद सांसद अभय कुशवाहा के द्वारा उत्तर कोयल नहर का जीर्णोद्धार शुभारंभ का कार्यक्रम रखा गया है।मैं यह बताना चाहता हुँ कि आप जिस कार्य का शुभारंभ करने जा रहे है यह कार्य औरंगाबाद के तत्कालीन भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के अथक प्रयास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देन है कि यह कार्य पूरा होने के कगार पर है।

उत्तर कोयल नहर सिंचाई परियोजना नहर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ तत्कालीन सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा 28 नवम्बर 2023 को ढूंढा अम्बा में किया गया था और फिर उसी कार्य का शुभारंभ वर्तमान सांसद अभय कुशवाहा के द्वारा किया जा रहा है।

आपको बता दे कि कुटकु डैम का डूब क्षेत्र में आने वाली भूमि टाइगर प्रोजेक्ट का भूभाग में पड़ रहा था उस समय के यूपीए सरकार के उदासीनता के वजह से 2007 से लेकर 2013 तक उक्त सिंचाई परियोजना मृतप्राय हो गई रही 2014 में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के तत्कालीन सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयास से सभी अड़चने एक-एक कर दूर होने लगी इसके बाद केन्द्र सरकार के द्वारा कोयल नहर के संरचनाओं के लिए 1622.27 करोड़ राशि आवंटित कर दी गई थी।

वर्तमान सांसद के द्वारा 25.07.2024 को लोकसभा में बोला गया कि उत्तर कोयल नहर का कार्य चल रहा है बस इसमें गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए कार्य कराया जाए आपको इस कार्य को श्रेय लेने का इतना बेचैनी क्यों है औरंगाबाद ही नही पूरा बिहार और केन्द्र सरकार के सभी वरीय नेता लोग भी जानते है कि यह कार्य सुशील कुमार सिंह के अथक प्रयास से ही सम्भव हुआ है आप जब टिकारी के विधायक थे उस समय भी आप यह कहते हुए नही थकते थे कि यह कार्य तत्कालीन सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयास से पूरा होने जा रहा है।अगर थोड़ा सा भी नैतिकता बचा है तो इस तरह के घृणित कार्य करने से परहेज कीजिए और सच्चाई का साथ दीजिए नही तो आपको और आप जिस दल से निर्वाचित हुए है उसका काम ही है झूठा प्रचार करना और दूसरे के द्वारा किया हुआ कार्य का श्रेय लेना। मुझे नही लगता है कि अभी तक वर्तमान सांसद कुटकु डैम का पूरा वास्तु स्थिति भी जानते होंगे और इस नहर का शुरुआत कितना आर.डी से शुरू हुआ है और कितना पर खत्म हुआ है क्षेत्र का विकास करना वर्तमान सांसद के बस की बात नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed