Aurangabad:चार फरवरी को देव में निकलेगी भव्य सूर्य रथयात्रा,11 फरवरी को परिणय सूत्र में बंधेंगे 12 युगल जोड़ी,पर्यटन विकास केंद्र की बैठक में हुआ निर्णय

0

Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही समाजसेवी संस्था पर्यटन विकास केंद्र की बैठक देव स्थित एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता आजतक न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अभिनेष कुमार सिंह ने किया ।जबकि संचालन संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह ने किया ।

बैठक में चार फरवरी को भगवान सूर्य की जन्मोत्सव अचला सप्तमी के दिन बीते कई वर्षो से आयोजित भव्य सूर्य रथयात्रा को सफल बनाने तथा 11 फरवरी को निःशुल्क सामूहिक विवाह को सफल करने के उद्देश्य से कई बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । बैठक में जानकारी दी गई की चार फरवरी को सूर्य रथ यात्रा पूर्व की तरह देव किला के पास से आयोजित की जाएगी ,जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भगवान सूर्य की दिव्य प्रतिमा का पूजन अर्चन संपन्न कराया जाएगा ।पूजा अर्चना के बाद भगवान सूर्य का दिव्य रथ नगर भ्रमण करेगा ।रथ यात्रा में लगभग 25 से 30हजार महिला पुरुष श्रद्धालु भाग लेंगे ।वही 11 फरवरी को देव स्थित पवित्र सूर्य कुंड तालाब परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा जिसमे 12 जोड़ी वर वधु परिणय सूत्र में बंधेंगे ।

बैठक में यह निर्णय हुआ की भगवान सूर्य नारायण की रथ के आगे लाल वस्त्र पहने हुए सदस्य या भक्तजन शंखनाथ करते हुए चलेंगे। साथ में दुर्गा वाहिनी सेना का दिव्य झांकी भी इसपर आकर्षक और मनमोहक होगा। रथ यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा महिलाएं कलश उठाएं और उनसे प्रचार के दौरान यह भी अनुरोध किया जाए कि अपने-अपने घर के दरवाजे के पास भानू सप्तमी अर्थात अचला सप्तमी को पांच दीपक अवश्य जलाए। रथ यात्रा के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ मधुर मधुर आवाज में सूरज बाबा का रथ चला इत्यादि भजन बजाने के लिए भी वाद्य यंत्र की व्यवस्था किया गया है। इस बार पिछले वर्ष की तरह 11 जोड़े की बजाय 12 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। जिन्हें विवाह के उपरांत दान स्वरूप घरेलू समान तथा अन्य समान दूल्हा दुल्हन को उपहार में दिया जाएगा। विवाह समारोह को भी भव्य बनाने के लिए राधा कृष्ण झांकी के साथ बैंड बाजा का भी उपयोग होगा। जिसमें संस्था के सारे कार्यकर्ता, सदस्य व आम जनता झूमते हुए चलेंगे।

संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि जनता जनार्दन से भी अपील करता हूं कि भगवान श्री सूर्यनारायण रथ यात्रा और सामूहिक विवाह में आर्थिक , शारीरिक रूप से बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले ताकि देव पर्यटन विकास केंद्र के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़े।वक्ताओं ने यह भी कहा कि सभी जनसाधारण से इस बात के लिए भी प्रार्थना किया जाएगा की अपने-अपने घरों पर कम से कम सप्ताह भर पहले भगवान सूर्य देव का एक-एक झंडा लगाए। ताकि पूरा नगर सूर्यमय हो जाए और अचला सप्तमी के दिन नमक का त्याग करे।

बैठक में शामिल तरुण कुमा,र डॉ रामरतन सिंह ,उमा सिंह, अभिनेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, राम बंद अमरीश राणा, नगर अध्यक्ष पिंटू शाहील ,पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार, शशि मालाकार, कंचन देव जी, सुनील कुमार, महेश पाल, मनोज चौरसिया ,दिलीप प्रसाद, नवगढ़ बलिराम सिंह, रणधीर चंद्रवंशी उदय सिंह ,नंदलाल मेहता सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed