औरंगाबाद :सूर्य मंदिर के सर्वांगीण विकास के लिए होगा ट्रस्ट का निर्माण–दिलीप
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर सरस्वती मोहल्ला स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में समाजसेवी रामप्रवेश यादव के मार्गदर्शन में सनातनियों की एक बृहद बैठक संपन्न हुई।छठ पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने सूर्य मंदिर के सर्वांगीण विकास तथा तालाब के सौंदर्यीकरण सहित मंदिर प्रांगण की पवित्रता से संबंधित पांच सूत्री प्रस्ताव उपस्थिति के समक्ष रखा। प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है कि आए दिन मंदिर पोखरा के आसपास सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता। शाम ढलते ही नशेड़ियों का आवागमन शुरू हो जाता है। परिणामस्वरूप संभ्रांत तथा भक्तजनों को मंदिर प्रांगण में साधना करना मुश्किल हो जाता है।इस सूर्य मंदिर को साधना तथा उपासना का प्रमुख केंद्र माना जाता है इसलिए साधकों के लिए समुचित प्रबंध तथा सुरक्षा से संबंधित विषय प्रस्ताव में उल्लेखित किया गया है। साथ ही इस मंदिर के लिए गठित होने वाला ट्रस्ट के माध्यम से पूजा और साधना के साथ-साथ इस क्षेत्र में सेवा के अनेक प्रकल्प भी चलाए जाएंगे।
प्रधान संरक्षक रामप्रवेश यादव ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण की पवित्रता तथा सुरक्षा की दृष्टि से
कठोर कदम उठाए जाने के साथ असामाजिक तत्वों का इस प्रांगण क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया जाएगा। इन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस निमित्त स्थानीय प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा।हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदत पांडे ने ट्रस्ट के गठन को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने पर बल देते हुए कहा कि अनेकों ऐसे तकनीकी बिंदु होते हैं जिसके अनुपालन नहीं होने से मठ ,मंदिर तथा देवस्थान का विकास अवरुद्ध हो जाता है । किंतु ट्रस्ट के गठन हो जाने से तथा ट्रस्टी का समर्पण एवं निष्ठा समुचित विकास का एक स्वर्णिम अध्याय प्रारंभ करता है।
राणा आशुतोष कुमार सिंह ने इस सूर्य मंदिर को छठ पर्व के लिए आस्था का केंद्र बताते हुए कहा कि ट्रस्ट के गठन होने मात्र से ही इस प्रांगण के समुचित विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।उपस्थिति के द्वारा ट्रस्ट का गठन के लिए आगामी बैठक 22 दिसंबर 2024 को सुनिश्चित की गई है।बैठक में विश्व हिंदू परिषद के आजीवन हितचिंतक जितेंद्र सिंह परमार के अलावा अर्जुन चौधरी, सत्येंद्र पाठक,शेखर कुमार, संजय सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता,मिथलेश राम,बजरंगी साव,धर्मेंद्र कुमार चौरसिया, छोटू कुमार, अंकुश कुमार सिंह,युगल यादव ,सुमन प्रसाद ,सनी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।