औरंगाबाद :शिक्षक नेता बंशीधर बृजवासी की एमएलसी उपचुनाव में जीत पर शिक्षकों ने मनाया जश्न

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर बीआरसी परिसर में शिक्षक नेता बंशीधर बृजवासी की तिरहुत प्रमंडल विधान परिषद उप चुनाव में शानदार विजय के उपलक्ष्य में नवीनगर के शिक्षकों ने जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ,अबीर गुलाल लगाकर प्रसन्नता व्यक्ति किया। मौके पर सभी शिक्षकों ने कहा कि सरकार अब शिक्षक एवं शिक्षा से जुडे़ समस्याओं को दबा नहीं पाएगी।शिक्षकों ने उम्मीद जताया कि बंशीधर बृजवासी सदन में मजबुती से शिक्षकों की समस्यायों को रख कर उनका निराकरण कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

शिक्षकों ने कहा कि यह शानदार जीत केवल बंशीधर की जीत नहीं है अपितु पूरे बिहार के शिक्षकों की जीत है। इस दौरान मौके पर राजेश कुमार सिंह, शत्रुघन कुमार, उपेंद्र कुमार, इकबाल खान, सुधीर कुमार सिंह ,रमेश कुमार सिंह, विकास कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, प्रर्मेंद्र कुमार सिंह ,शैलेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष कुमार मिश्रा, अखिलेश्वर शर्मा ,प्रविणता कुमारी, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, नंदकुमार, मुस्तफिज खान, मुस्तकीम खान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed