औरंगाबाद :पुलिस ने फरार 5 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव से छापेमारी कर पुलिस ने पांच वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिला के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव निवासी वकीलदार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, जगनारायण सिंह, दीप नारायण सिंह, रामजी सिंह,सीताराम सिंह के खिलाफ एक कांड में न्यायालय से वारंट निर्गत था और वह फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले मे एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश ने बताया कि गिरफ्तार एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव निवासी वकीलदार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, जगनारायण सिंह, दीप नारायण सिंह, रामजी सिंह,सीताराम सिंह के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। जिसके आलोक में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। आरोपी के खिलाफ हत्या के मामले में कोर्ट से वारंट निर्गत था और पुलिस भी उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी की गिरफ्तारी की गई हैं। गिरफ्तार वारंटी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वही छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश ,एस आई दिपक कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।