Aurangabad:मदनपुर प्रीमियर लीग -3 का थानाध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन,पहले मैच मे सढईल ने शिवगंज को 8 रनों से किया पराजित
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में मदनपुर प्रीमियर लीग -3 का शुभारम्भ गुरुवार को मदनपुर खेल मैदान मे किया गया।जिसका उद्घाटन मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस दौरान उन्होंने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि,युवाओं के प्रगतिशील जीवन मे खेल का महत्वपूर्ण योगदान है।खेल अनुशासन और एकता का परिचायक है।इससे ना सिर्फ शारीरिक मजबूती मिलती है बल्कि,मानसिक संतुलन भी बना रहता है।आज के दौरान मे क्रिकेट का जूनून पूरे युवाओं मे भरा हुआ है।
बताते चलें कि, उद्घाटन मैच सढईल बनाम शिवगंज के बिच खेला गया जिसमे सढईल ने शिवगंज के टीम को 8 रनों से पराजित किया।सढईल टीम के खिलाड़ी अथर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैच मे अंपायर की भूमिका इमरान खान एवं बबलू कुमार निभाई।वहीं पियूष पुष्कर एवं जहांगीर ने कमेंट्री की।इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता पवन कुमार,अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार,रामप्रवेश यादव,डॉ.निराला,मनोरंजन सिंह,अखिलेश यादव,विकास कुमार,पंकज कुमार,रोहित कुमार गुप्ता,किशन कुमार,नीरज कुमार,रवि कुमार,रौशन कुमार,रोहित सिंह आदि सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।