Aurangabad :आपसी विवाद एवं चुनावी रंजिश में पूर्व पैक्स अध्यक्ष की हत्या में संलिप्त 02 अभियुक्तों को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में दिनांक-30.11.2024 को शाम में करीब 07 बजे माली थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि सोनौरा पुल के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार अपराध कर्मियों द्वारा अंकोरहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को औरंगाबाद से लौटने के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।सूचनापरांत मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा तत्क्षण माली, NTPC खैरा, बारुण एवं कुटुम्बा थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था।

FSL टीम द्वारा रात्रि में ही घटनास्थल एवं मृतक के गाड़ी से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई थी। मृतक के पुत्र आकाश सिंह के फर्द बयान पर माली थाना कांड संख्या-222/24, दिनांक-01.12.2024 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने कहा कि गठित SIT टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्ययूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए संलिप्त 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पूरी घटना का मास्टर माईंड राकेश गिरी एवं संजय गिरी है। दिनांक 25/11/2024 को संध्या में गाड़ी हटाने को लेकर मृतक संजय कुमार सिंह के लोगों के साथ संजय गिरी, राकेश गिरी, मंटू यादव, पिंटू गिरी, विक्की गिरी एवं अन्य के साथ लड़ाई हुई थी जिसमें पिंटू गिरी एवं सोनु गिरी जख्मी हो गए थे।

इस लड़ाई तथा चुनावी हार का बदला लेने के लिए संजय गिरी ने राकेश गिरी को संजय कुमार सिंह को मारने का कार्य सौंपा था। दिनांक 28/11/2024 को राकेश गिरी ने एक मीटिंग रखी जिसमें मंटू यादव, विक्की गिरी, सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या, कमेन्द्र सिंह एवं 03 अज्ञात लोग शामिल हुए तथा हत्या करने की पूरी योजना बनाई गई।

दिनांक 29/11/2024 को भी संजय कुमार सिंह की हत्या का प्रसास किया गया। लेकिन मंटू यादव द्वारा ठीक से लोकेशन न देने के कारण प्रयास सफल नहीं हो सका। उसी दिन रात में सभी लोग संजय गिरी के यहाँ खाना-पीना किए थे। इस कांड के मास्टर माईन्ड राकेश गिरी द्वारा तय किया गया कि किसी भी तरह दिनांक 30/11/2024 (कल) संजय कुमार सिंह की हत्या कारित कर दी जाएगी।

दिनांक-30.11.2024 को सुबह में संतोष यादव द्वारा अंकोरहा गाँव से एवं कमेन्द्र सिंह द्वारा घुजा गाँव से मृतक का लोकेशन दिया गया परन्तु योजना सफल नहीं हो पाई।फिर सभी लोग राकेश गिरी के साथ खम्भा ग्राम में सत्यजीत गिरी उर्फ बाबु सत्या के पोखर पर मिलकर मृतक के लौटते समय उसकी हत्या करने की योजना बनाते हैं।

मृतक अपने साथियों के साथ करीब शाम 05 बजे न्यायालय से घर अंकोरहा लौट रहे थे। लौटने के क्रम में सत्यजीत गिरी उर्फ बाबु सत्या द्वारा चतरा मोड़ पर मृतक का लोकेशन राकेश गिरी एवं उनके अन्य साथियों को दी गई। पुनः सनौरा बजार के पास कमेन्द्र सिंह ने मृतक का लोकेशन दिया तत्पश्चात् सनौरा पुल के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार कुल-06 लोगों द्वारा घेरकर इस घटना को अंजाम दिया।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जायेगी। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तारी- सत्यजीत गिरी उर्फ बाबु सत्या पिता-राधेश्याम गिरी सा०-खम्भा थाना-माली जिला-औरंगाबाद । कमेन्द्र सिंह सा0-घुजा थाना-एन०टी०पी०सी० खैरा जिला-औरंगाबाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed