Aurangabad:चावल लदे टेम्पो पलटने से एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत,ब्लॉक से चावल ले जाने के क्रम मे घटी घटना
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में चावल लदे टेम्पो पलटने से एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत मौके पर ही हो गयी है।घटना शुक्रवार की दोपहर मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराईन मोड़ के आगे एनएच -19 की है।मृत सेविका की पहचान थाना क्षेत्र के पिपरौरा गाँव निवास अनिरुद्ध पासवान की 50 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप मे हुई है।घटना के बाद आंगनबाड़ी सेविका संघ ने घटना का जिम्मेवार अपने विभाग को ठहराया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सेविका मीना देवी बाल विकास परियोजना कार्यालय से बच्चों के लिए आवंटित 11 बोरा चावल लेकर टेम्पो से अपने घर जा रही थी।तभी घटराईन मोड़ के आगे एनएच -19 पर एक कुत्ता को बचाने के क्रम मे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गयी।जिसमे उक्त सेविका की मौत दबने से हो गयी।
स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सीएचसी मदनपुर मे भर्ती किया गया।जहाँ पर जाँच के दौरान चिकित्सक डॉ.अनिल कुमार ने मृत घोषित कर दिया।इसकी सूचना मिलते ही मृतिका के घर मे कोहराम मच गया।मृत सेविका का एक बेटी और एक विकलांग बेटा है।मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका सीएचसी मदनपुर जाकर घटना का जिम्मेवार विभाग को ठहराया है।जिला मंत्री प्रमिला कुमारी के साथ अन्य सेविकाओं ने बताया कि, सरकारी विद्यालयों मे विभाग के द्वारा दी गयी गाडी से चावल पहुँचाया जाता है।लेकिन बाल विकास परियोजना के द्वारा सेविकाओं को निजी गाड़ी बुलाकर खुद के खर्चे से चावल ले जाने को कहा जाता है।इस दौरान कई प्रकार की घटना घटित होती है।
सेविकाओं ने रोड एक्सीडेंट मे मिलने वाली सुविधा,विभाग के द्वारा मिलने वाली मृत्युपरांत सहायता राशि के साथ उनकी एक बेटी के लिए नौकरी की मांग की है।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मदनपुर बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य,थाना से एसआई अंजली कुमारी,रोहित कुमार एवं सुप्रिया कुमारी ने घटना की विस्तृत जानकारी ली।पुलिस ने शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।वहीं बीडीओ ने सेविकाओं को आश्वासन दिया है कि,विभाग के साथ साथ अन्य प्रकार की मिलने वाले मुआवाज राशि दिलाने की भरपुर कोशिश की जायेगी।इस दौरान पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव,खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव,सलैया पंचायत के मुखिया धनंजय चौधरी एवं उत्तरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार उर्फ़ बाबू ने हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।