औरंगाबाद :अपनी मांगो को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर मजदूर,किया धरना प्रदर्शन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नवीनगर के फूड एंड एलाइड वर्कस यूनियन के बैनर तले लोडींग अनलोडिंग मजदूर रविवार से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गए हैं। और अपनी मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य खाद्य गोदाम परीसर के समीप धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। कार्यक्रम में शामिल मजदुरो ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान एवं नियमानुसार पी एफ/इ एस आई के अंशदान की कटौती सुनिश्चित कीया जाए। साथ ही लोडिंग अनलोडिंग का दर 11रु 64 पैसे प्रति बोरी की जाए।
वक्ताओं ने कहा कि हम सबों को न्यूनतम मजदूरी 4 रु55 पैसे दिया जाता है जो कतई मंजूर नहीं है। सभी ने जिस जिले का राशि का भुगतान नहीं हुआ है वहां भुगतान करने पर बल दिया। सभी गोदाम पर शौचालय एवं शुद्ध पेयजल तथा सड़क का निर्माण करने एवं श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित मजदूरी दिए जाने की मांग किया है। कहा कि जब तक सरकार हम सबों के साथ न्याय नहीं करेगी इसी तरह शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में यूनियन अध्यक्ष मिथिलेश राम,विजय राम,अरुण कुमार,जीतन राम,संजय राम,धनंजय कुमार,अर्जुन समेत दर्जनों मजदूर शामिल थे।