औरंगाबाद :लापता युवक का सुराग नहीं, पुलिस ने सुचना के लिए मोबाइल नंबर जारी किया
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के फेसरा गांव से पिछले नौ साल से एक युवक लापता है जिसका अब तक सुराग नहीं मिल पाया है।लापता युवक फेसरा गांव, पोस्ट बेलाई , थाना नवीनगर निवासी लखन पासवान का 20 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। इस कारण परिजनों में शोक व्याप्त है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सुमन का पता लगाने की गुहार लगाई है। लापता सुमन के परिजनो ने बताया कि दिनांक 20.03.2016 से वह लापता होने के बाद अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। स्थानीय थाना में गुमशुदा होने के संबंध में आवेदन दिया है। सभी रिश्तेदारों व उसके दोस्तों के घर में पूछताछ की, लेकिन उसका कोई भी आज तक सुराग नहीं मिला।
परिजनों का कहना है कि वह दिमागी तौर पर परेशान है। तुतलाकर बोलता है। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है। कई तरह की अनहोनी की आशंका से परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।वही युवक को बताने वाले को उचित ईनाम दिया जायेगा। इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है। सभी पुलिस थानों को उसकी तस्वीरें भेजी जा चुकी हैं।वही पुलिस ने युवक के बारे में नवीनगर थाना मोबाईल नम्बर 9431822241, थानाध्यक्ष मोबाईल नम्बर 9507779578 तथा परिजन के मोबाइल नम्बर7759939662 सुचित करने की अपील की है।