औरंगाबाद :नवीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या मामले में उनके पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज,मुखिया प्रतिनिधि समेत 6 पर मामला दर्ज,जानें कैसे हुई हत्या ?
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की हत्या मामले में उनके छोटे पुत्र आकाश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव निवासी राकेश गिरी, अंकोरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी, मंटू यादव, पैक्स अध्यक्ष मे हारे प्रत्याशी माली थाना क्षेत्र के सिमरा उचित भान गांव निवासी कमलेश मेहता सहित दो अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज कराया है। आकाश ने पुलिस को बताया कि मैं अपने पिता संजय कुमार सिंह के साथ टोयोटा कंपनी की कार हाई राइडर BR 26 Y 8413 से शनिवार को औरंगाबाद गए थे इसके बाद शाम में मेरे पिता मुझे साथ लेकर घर लौट रहे थे जब माली थाना क्षेत्र के सोनोरा गांव पुल के पास पहुंचा तो देखा कि सामने से एक बाइक पर तीन व्यक्ति आ रहे थे।
बाइक सवार फ्लैशलाइट मारे जिसके कारण मेरे पिता ने कार को बायें साइड में रोक दिया। कुछ देर में पीछे से बाइक सवार तीनों लोग आए और मेरी कार के बगल में बाइक रोक दी मेरे पिता से पूछा कि क्या हुआ तब वह बोले की साइड दिए हैं इसी बीच पीछे से एक और ब्लू रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आया जिसमें पीछे बैठा व्यक्ति राकेश गिरी अपने हाथों में पिस्टल लिए हुए था उसी ने मेरे पिता को सिर में गोली मार दी। अपराधियों ने मेरे पिता को मेरे सामने दो गोली मारी जिससे उनकी ड्राविंग सिट घटनास्थल पर मौत हो गई। कार की लाइट एवं इंडिकेटर जल रही थी जिस कारण प्रकाश में देखा तो उसके साथ में बैठे अन्कोरहा गांव निवासी मंटू यादव को पहचान किया। दूसरी बाइक पर सवार तीन व्यक्ति जो पीछे बैठे थे जो पैक्स चुनाव में इस बार हारे प्रत्याशी कमलेश मेहता माली थाना क्षेत्र के सिमरा उचित भान गांव निवासी तथा अन्कोरहा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी था।
वही आकाश ने पुलिस को बताया कि बाईक चलाने वाले दो व्यक्ति हेलमेट पहने हुए थे जिस कारण उनकी पहचान नहीं कर सके। गोली मारने के दौरान राकेश गिरी ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि तुमको बोले थे ना कि खून का आंसू रोना होगा तब मैं गाड़ी का बाएं तरफ का दरवाजा खोल कर धान की खेत की ओर जान बचाकर भागा तो अपराधियों द्वारा मेरे ऊपर भी तीन-चार गोलियां चलाई गई फिर मैं भाग गया मैं अपने मोबाइल से अपने अन्य परिजनों को घटना की सूचना दी जिसके बाद गांव के लोग पहुंचे। मामले में माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में संजय सिंह के पुत्र आकाश कुमार सिंह के बयान पर माली थाना कांड संख्या 222/24 दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़ फरार हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।