औरंगाबाद :व्यापार मंडल अध्यक्ष की निर्मम ह्त्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, दी गयी श्रद्धांजलि
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की निर्मम ह्त्या के विरोध में उनको को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। लोगों ने संजय सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी दिए जाने की मांग की।लोगो ने हाथो में मोमबत्ती,पोस्टर लिये हुए घटना में कार्रवाई को लेकर कैंडल मार्च निकालते हुए शहर के दुर्गा चौक से होते हुए शनिचर बाजार,मंगल बाजार,न्यू एरिया बस स्टैंण्ड,अनुग्रह नारायण स्टेडियम पर पहुंचे।
जहां संजय सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।वही उपस्थित लोगों ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उनकी हत्या से पुरा लोग स्तब्ध है और इसका हम सभी घोर निन्दा करते सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं।इस दौरान भोला सिंह मुखिया,धर्मेंद्र सिंह,अरविंद सिंह,निखिल सिंह,उदय प्रसाद गुप्ता ,नीतीश सिंह,रिंकु सिंह,भीम सिंह,संत सिंह,मुनटून सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।