औरंगाबाद :नवीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए संघर्ष समिति ने की बैठक
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर पंचदेव धाम थाना के निकट गायत्री मंदिर परिसर में नवीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संतन सिंह ने किया तथा संचालन शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में नए सदस्य के रूप मे अनुप कुमार ठाकुर को परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति के सचिव शंकर प्रसाद ने बताया कि प्रखंड कार्यालय नवीनगर पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का किया जाएगा और अनुमंडल बनाने हेतु संघर्ष समिति की ओर से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जाएगा ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों, विधायक, सभी जिला पार्षद ,सभी मुखिया गण, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, सभी पंचायत समिति सदस्यों को नवीनगर को अनुमंडल बनाने हेतु लिखित पत्र देने का निर्णय लिया गया। सचिव ने बताया कि बजट सत्र के दौरान बिहार सरकार को पटना में हस्ताक्षर युक्त स्मारक पत्र सौपने का भी निर्णय लिया गया है । इस दौरान मौके पर सरयू सिंह, श्याम बिहारी सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, छेदी बैठा, दिवाकर चंद्रवंशी, सत्येंद्र सिंह, सुमन सिंह, श्रीराम पांडे,धनंजय पांडे, सुरेश प्रसाद सोनी, मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।