Aurangabad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक हुआ फरार
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर क्षेत्र में अवैध बालू उत्खन्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार खनन विभाग एवं पुलिस की छापामारी के बाद भी बालू माफिया अवैध रूप से बालू उत्खन्न में लगे हुए है। वही नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापामारी कर थाना क्षेत्र के सोन दियारा के समीप से एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू उत्खन्न कर ले जाते हुए जब्त कर लिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से ट्रैक्टर के द्वारा बालू का उत्खन्न किया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस बल जैसे ही मौके पर पहुंची तो एक ट्रैक्टर मौके से पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। मामले में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे एस आई दिपक कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रैक्टर चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने बालू लेकर भाग रहे ट्रैक्टर का पीछा किया तो ट्रैक्टर चालक ने मौके पर ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला। मौके से ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। आगे कि कार्रवाई की जा रही है। वही इस अभियान में पीटीसी ब्रजेश कुमार यादव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।