Aurangabad:जमीनी विवाद मे भाई बना भाई का दुश्मन,जमकर हुई मारपीट,एक महिला सहित छह लोग जख्मी,दो की स्थिति गंभीर
संजीव कुमार –
Magadh Express: औरंगाबाद जिले में जमीनी विवाद को लेकर सलैया थाना क्षेत्र के हरी बिगहा मे दो सहोदर भाइयों के बिच जमकर मारपीट हुई।जिसमे दोनो पक्षों से एक महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैँ।जिनमे दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।जख्मियों मे हरी बिगहा निवासी सूर्यदेव भुइयां के पुत्र जितेंद्र भुइयां एवं ऋतुराज भुइयां,ऋतुराज भुइयां के पुत्र सहेंद्र भुइयां एवं रवि किशन,राजबबन रिकियासन की पत्नी प्रेमनी कुमारी एवं जितेंद्र कुमार के पुत्र सतीश कुमार शामिल हैँ।जख्मियों मे सहेंद्र भुइयां,ऋतुराज भुइयां एवं प्रेमनी कुमारी को गंभीर स्थिति मे बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है।
वहीं जितेंद्र भुइयां एवं सतीश भुइयां को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।रवि किशन की स्थिति बेहतर होने की वजह से सीएचसी मदनपुर मे प्राथमिक उपचार किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र भुइयां एवं ऋतुराज भुइयां जो दोनो सहोदर भाई हैँ।उनके बिच कई दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था।इसी बिच शनिवार की सुबह दोनो भाइयों के बिच कहासूनी होने लगी।देखते ही देखते लाठी डंडे व धारदार हथियार से जमकर मारपीट हो गयी।जिसमे छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
आनन फानन मे सभी जख्मियों को सीएचसी मदनपुर मे इलाज के लिए भर्ती किया गया।जहाँ से पांच लोगों को रेफर कर दिया गया है।वहीं ऋतुराज भुइयां एवं सहेंद्र भुइयां की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही सलैया थाना से एसआई दयाशंकर चौबे दल बल के साथ सीएचसी पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली और घायलों का हालचाल जाना।इस दौरान उन्होंने बताया कि,हरी बिगहा मे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।आवेदन के आलोक मे आगे की कारवाई की जायेगी।