Aurangabad:सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत,परिजनों में छाया मातम
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेम ओपी थाना क्षेत्र के रहरा गांव के पास सोन नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूब जाने से मौत हो गयी। मृतक सुरार गांव निवासी चंद्रदीप राम बताया जा रहा है। घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति गांव के पास सोन नदी पर नहा रहा था और इस दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी मे चला गया जिससे उसकी मौत हो गयी। आसपास मौजुद लोगों ने इसकी जानकारी परिजन व स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना उपंरात परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर नदी में उसके शव की खोजबीन करने लगे और घंटो बाद उसका शव बाहर निकाला गया जिसके बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने पीटने लगे। इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया और शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौप दिया।
थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताई कि एक मजदुर की सोन नदी में डूबने से मौत हो गयी है। शव का पोस्टमॉर्टम करा शव मृतक के परिजन को सौप दिया गया। परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।वही व्यक्ति की मौत से स्वजनों मे मातम छाया है।