Aurangabad :नवीनगर पैक्स चुनाव समीक्षा मे सभी नामांकन वैध एक सदस्य पद का अस्वीकृत
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखण्ड मुख्यालय कार्यालय के सभागार भवन मे पैक्स चुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पर्ची की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।समीक्षा बैठक मे सभी उम्मीदवार मौजूद थे।निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 58 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है।
वही सदस्य पद के लिए 252 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नवीनगर प्रखंड के सिमरी धमनी पंचायत से सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल चंदन कुमार के नाम से किया था जबकि नामांकन से संबंधित कागजात मदन कुमार के नाम से दाखिल होने के कारण इनका नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है।
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापसी 16 से 19 नवंबर तक किया जा सकेगा और 20 नवंबर तक प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा।इस दौरान मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ,पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार,शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार,संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे ।