औरंगाबाद :[नवीनगर]सड़क व नाली के घटिया निर्माण से लोगों में आक्रोश,बनने के साथ ही टुटते जा रही सड़क व नाली,नाली मे धस दो ट्रैक्टर पलटी बाल बाल बचे लोग

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 मे विकास योजनाओं से संबंधित कार्यों में घटिया सामग्री के उपयोग से गुणवत्ता प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। सड़क में हो रहे नाली निर्माण के कार्य में प्राक्कलन को ताक पर रख कर काम कराया जा रहा है। सड़क व नाली निर्माण कार्य में जिस ईंट का प्रयोग किया जा रहा है वह किसी मानक पर खरा नहीं उतरने वाला। देखने मात्र से ही ईंट के खराब होने का अहसास हर किसी को हो जाता है। निर्माण में काम करने वाले दोनों जगह के मजदूर भी स्वीकार करते हैं कि ईंट की गुणवत्ता सही नहीं है। यही हाल सीमेंट व बालू का है। मात्रा कम रहने के साथ ही घटिया सीमेंट व लोकल बालू का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। लाखों रुपये खर्च कर सड़क व नाली निर्माण में बरती जा रही अनियमितता से लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

लंबा इंतजार तथा कठिनाइयों को झेलने के बाद हो रहे इस सड़क व नाली निर्माण से लोगों को राहत की उम्मीद जगी है। मगर सड़क व नाली निर्माण में घटिया सामाग्री के उपयोग से स्पष्ट है कि विकास के नाम पर लूट खसोट हो रही है। बताया जाता है कि निर्माण में लूट खसोट की शिकायत जनप्रतिनिधियो से की गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि एक साजिश के तहत योजनामद की राशि का बंदरबांट करने के लिए विकास की योजनाओं में घटिया सामानों का उपयोग किया जा रहा है। इस बाबत स्थानीय लोगो का कहना हैं कि जिस तरह के सामानों का उपयोग निर्माण में हो रहा है उसका स्तर ठीक नहीं है। इसकी जांच तथा दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वही लोगो ने बताया कि सड़क व नाली निर्माण इतनी घटिया है की इस सड़क व नाली का निर्माण हुये 15 दिन हुये है इन पंद्रह दिनो मे दो बार खाद्यान व ईट लिए गाडी इसमे धसकर पलट गई। गनीमत रही की आसपास लोग मौजुद नही थे नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी अच्छी क्वालिटी का निर्माण हुआ है।

सवाल उठता है कि आखिर ऐसे घटिया निर्माण से कोई बड़ी हादसा होगी अगर किसी की जानें चली जाती हैं? इसके लिए वास्तव में जिम्मेदार कौन होगा?सड़क बनाने में ठेकेदार और इंजीनियर की पूरी तरह से मनमानी चल रही है। सड़क की चौड़ाई कहीं तीन मीटर, कहीं पांच मीटर और कहीं पर सात मीटर रखी गई है। सड़क व नालीयों के निर्माण में मानक विहीन घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में बनने वाली सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही खराब हो जाएगी और क्षेत्रवासियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा। वही नगरवासीयों ने बताया कि घटिया निर्माण होने की वजह से आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है। इसके घटिया निर्माण के चलते मुख्य सड़क के बिच बनी नाली पर जगह जगह गड्डे, गिट्टी और सरिया बाहर निकल आई है। गड्डे से निकली रॉड की वजह से आए दिन इस पर हादसे हो रहे हैं। इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अधिकारी इस घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ क्या करवाई करते हैं। वही नगरवासियो ने अधिकारीयो से जांच कर मानक के अनुसार कार्य कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed