औरंगाबाद :पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 32 व सदस्य पद के लिए 64 सदस्यों ने किया नामांकन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय मेँ प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को नामांकन करने के लिए प्रत्याशी और समर्थको की भीड़ लगी रही।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 32 प्रत्याशियों नें एवं सदस्य पद के लिए 64 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने वालों में अंकोरहा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मीना देवी,कमलेश भारती,कमलेश कुमार मेहता, बरियावां पैक्स से सौरभ कुमार सिंह बैरिया से राकेश रंजन उर्फ पप्पू पांडेय,संतोष कुमार सिंह,अभिराम पांडेय,बेलाई पैक्स से उदय प्रताप सिंह,राजेंद्र सिंह,चंद्रगढ पैक्स से दीपक कुमार सिंह,सर्वेश कुमार सिंह,केरका पैक्स से शत्रुध्न सिंह,बीरेंद्र मेहता,मझियांवा पैक्स से सुबोध सिंह,हरिहर उर्दाना पैक्स से सुनील सिंह,जयहिंद तेंदुआ पैक्स से रघुवंश प्रसाद सिंह,गीता देवी।
पिपरा पैक्स से अनिल कुमार सिंह,संध्या देवी,राकेश सिंह रामपुर पैक्स से रामशीष पाल,करमू पाल,राजकुमार सिंह,राजपुर पैक्स से अजीत कुमार सिंह,दीपक कुमार सिंह,रामपूजन सिंह,रामनगर पैक्स से पम्मी देवी,सोरी पैक्स से करिश्मा कुमारी,अरुण पासवान,सोनौरा पैक्स से ब्रजेश मेहता,सिमरी धमनी से राजेश कुमार, ठेंगो से उदय सिंह ने नामांकन दाखिल किया।नामांकन कार्य में निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार सिंह,विनय कांत पाठक,राकेश कुमार,बिजेंद्र कुमार सिंह,बीपीआरओ पंकज कुमार,बिनोद कुमार,धीरज कुमार मिश्र,वरीय अमित कुमार कमल,शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार,संजीव कुमार,आनद कुमार,वेंकट रमण,शामिल थे।बीडीओ ने बताया कि नामांकन 13 नवंबर दिन बुधवार को 3 बजे तक ही होगा।