औरंगाबाद :17 नवम्बर को माँ गायत्री शक्तिपीठ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का होगा आयोजन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर शहर के थाना के निकट पंचदेव धाम माँ गायत्री शक्तिपीठ में 17 नवंबर को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र से संबंधित बीमारियों की जांच की जाएगी। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर शहर में जागरुकता रैली भी निकाली गई। आयोजक सदस्यों ने बताया कि शिविर में जांच कराने के लिए मरीजों को आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र लेकर आना होगा।
श्री साई लायंस नेत्रालय पटना बिहार के सहयोग से दृष्टि विहीनता उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यह शिविर आयोजित हो रही है। जिसमें अनुभवी चिकित्सकों की टीम के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच तथा निशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा। यह नेत्र जांच शिविर सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति नेत्र रोग से जुड़ी समस्या को चिकित्सकों को देखाकर कर उचित सलाह और दवा ले सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा।