Aurangabad:अस्ताचलगामी सूर्य और ऊदयचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ व्रत संपन्न ,15 लाख श्रद्धालुओं ने झुकाएं शीश

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव स्थित पवित्र सूर्यकुन्ड तालाब में लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को गुरुवार को और उदयीमान सुर्य को आज अपना दुसरा अध्र्य अर्पित किया।

छोटे से इस कुन्ड के चारों तरफ मानो श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पडा था। कुछ इस हद तक कि मानों तील रखने भर की जगह भी खाली नहीं बचा हो। हर कोई इस फिराक में था कि वह जल्द से जल्द कुन्ड तक पहूँचे और धार्मिक दृश्टीकोण से अति महत्वपूर्ण इस सूर्यकुण्ड में डूबकी लगाकर भगवान भाष्कर को अपना अध्र्य अर्पित कर सके।

गौरतलब है कि देव में छठ पूजा का अनुष्ठान करने का एक अलग महत्व है। ऐसी मान्यता है कि भगवान सूर्य यहाँ साक्षात विद्यमान हैं और जो कोई भी सच्चे मन से यहाँ आ कर छठी मईया की पूजा अराधना करता है, भगवान उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं।

अपना अर्घ्य अर्पण कर छठ व्रती पोखरे से दंडवत करते हुये सुर्य मंदिर पहुंचते हैं जहां तीनों रूपों में विराजमान भगवान भाष्कर के दर्शन करते हैं । गौरतलब है कि पुरे विश्व में देव ही एक ऐसा स्थान है जहां छठ व्रती यानि उदयाचल , मध्याचल एवं अस्ताचलगामी पवित्र सुर्यकुण्ड मे तीनो पहरअपना अध्र्य अर्पण करते हैं ।

सूर्य नगरी देव में कार्तिक छठ पूजा के दौरान लगभग 15 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे और देव नगर पंचायत के आसपास 3 किलोमीटर तक सभी गांवों में ,खेतो में ,भारी संख्या में भिड़ मौजूद रही । गुरुवार की दोपहर से ही यहां अर्घ्य अर्पित करने वाले व्रतियों की भीड़ घाट पर दिखाई देनी शुरू हो गई थी ।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । हर गली ,सड़क ,मुहल्ला , चौक चौराहा पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष सुरक्षा बल तैनात रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *