Aurangabad:(देव)मुंडन कराने देव आ रही ऑटो कुआं में पलटी, दो की मौत ,

0

Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के इगुनिया टाड़ गांव के समीप श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो कुआ मे गिर गया है , जिसमे दो की मौत मौके पर हो गई है। वही आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए है ।सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया गया है , जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है ।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि ऑटो पर सवार सभी लोग बरहेता गांव से देव एक बच्चे की मुंडन कराने जा रहे थे , उसी बीच इगुनियां टाड गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई , जहां ऑटो पलटी वहां पूर्व से एक कुआं था ।बताया जा रहा है कुआं में डूबने से एक छह साल के बच्चे और एक 15 साल की बच्चियों की मौत हो गई है ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर देव थानाध्यक्ष विकास कुमार , नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय,स्थानीय गोताखोर सुदाम प्रदास सिंह और एनडीआरएफ के बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुआं से दोनो शव को निकाला ।मृतकों में सविता कुमारी,पिता संजय चौधरी,दिलखुश कुमार ,पिता पप्पू चौधरी , दोनो ग्राम पेंदापुर,थाना गुरुआ जिला गया है ।दोनो रिश्तेदार के घर मुंडन में शामिल होने

वही घायलो की पहचान 1 आयुष कुमार ,उम्र 3 वर्ष, पिता पप्पू चौधरी,, ग्राम बरहेता ।2 ज्योति कुमारी, पिता विकास चौधरी ,ग्राम बरहेता ,3 राजू कुमार ,18 वर्ष ,पिता मुनी भुइँया ,ग्राम बरंडा,4. प्रिंस राज 13 वर्ष ग्राम बरहेता सभी देव थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

वहीं घटना के संदर्भ में देव थानांतर्गत एक ऑटो एक्सीडेंट होकर कुआं में गिर जाने से 02 बच्चियों की मृत्यु एवं कुछ लोगों के घायल होने के संबंध में औरंगाबाद पुलिस का आधिकारिक संस्करण भी आया है ।जिसके अनुसार दिनांक 07.11.2024 को रात्रि लगभग 9-10 बजे देव थाना को सूचना प्राप्त हुई कि इगुनिया टांड़ गांव में एक्सीडेंट होकर एक ऑटो कुआं में गिर गया है।

तत्काल देव थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। ऑटो को कुआं से बाहर निकाल लिया गया है ।
इस दुर्घटना में में दो बच्चियों की मृत्यु हो गई है। शव का पंचनामा तैयार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed