Aurangabad(देव)कार्तिक छठ मेला में बैरियर पर हो रही अवैध वसूली,गाड़ियों से 70 का रसीद देकर 100 का लिया जा रहा पेमेंट
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में आज मंगलवार को नहाय खाय के साथ छठ व्रत प्रारंभ हो गया है । कल रविवार से ही देव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देव से पहुंचना शुरू हो गया है ।
देव कार्तिक छठ मेला के लिए जिला परिषद द्वारा मेला बंदोबस्ती भी कराया गया है ।कल सोमवार को रात्रि से ही मेला बंदोबस्ती ठिकेदार द्वारा देव पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से वसूली किया जाना शुरू हो गया है । इन सबके बीच मेला बंदोबस्ती में मौजूद कर्मियो द्वारा गाड़ियों से अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।
देव नगर पंचायत के समाजसेवी सह दूध व्यवसाई उदय सिंह ने कहा है कि देव को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है , जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई है , इन सबके बीच कुछ ऐसे लोग है जो देव मेला को बदनाम करने पर तूले हुए है ।
समाजसेवी सह व्यवसाई उदय सिंह ने कहा कि देव में मेरा सुधा दूध का व्यवसाय है ।छठ व्रत को देखते हुए दूध गाड़ी सोमवार की रात्रि लगभग 1बजे देव आ रही थी ,उसी समय देव औरंगाबाद मुख्य पथ पर महावीर स्थान के पास बने बैरियर पर दूध गाड़ी से भी पैसा वसूला गया ,जो सरासर गलत है , पूर्व में कभी भी दूध वाहनों से पैसा नही लिया जाता था ।
श्री सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं दूध वाहन को 70 रुपए का रसीद दिया गया और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए 100 रुपए लिए गए ,जो पूरी तरह से अवैध वसूली है ।उदय सिंह ने साक्ष्य के रूप में वसूली की जा रही रसीद की एक छायाप्रति जो 70 रुपए की है और स्क्रीन शॉट जो 100 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट लिया गया है उसका स्क्रीन शॉट उपलब्ध कराया है ।यह मामला देव के कई व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल है । बताते चले कि पिछले वर्ष भी इसी तरह के अवैध वसूली के कारण मेला ठिकेदार पर कारवाई हुई थी ।इस मामले में मेला बंदोबस्त ठिकेदार से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो सका है ।
वहीं एक और वीडियो वायरल है जिसमे ट्रेक्टर चालक पूछे जाने पर यह बता रहा है की ट्रेक्टर से 70 का रसीद देकर 100 रुपया लिया गया है ।