औरंगाबाद: लोक जनशक्ति (R) पार्टी ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

0
a3e3ef43-d218-4e07-b574-3dbbf597c914

मगध एक्सप्रेस : औरंगाबाद लोक जन शक्ति (R) पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह की अगुवाई में और रॉकी राज की उपस्थिति में अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के मो सागीर खान को जिला कार्यकरणी अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं सदर प्रखंड सचिव शक्ति कुमार उर्फ बिट्टू जी को बनाया गया। प्रखंड महासचिव पवन कुमार को बनाया गया और कर्मा भगवान का पंचायत अध्यक्ष अविनाश पासवान को पार्टी ने जिम्मेदारी सौपी गई।

सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया की पार्टी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे,और आपसी सहयोग से पार्टी को लक्ष्य की ओर ले जाएंगे। इस मौके पर औरंगाबाद सदर प्रखण्ड के प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी मो नेयाज अली,पवन कुमार, अमिरुल हसन खान, मो पप्पू, मो जावेद, मो जमाल खान, मो बबला, मो समसाद, मो बेचू, मो नौसाद खान, मो नईम, मो सब्बीर आदि कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed