औरंगाबाद :मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने काराकाट सांसद को सौपा 15 सूत्री ज्ञापन

0
00019117-df16-41f3-886c-b088ada9ba0a

मगध एक्सप्रेस :बिहार राज्य सिंचाई विभाग मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने यूनियन के राज्य स्तरीय प्रधान सलाहकार सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में दाऊदनगर में काराकाट सांसद कॉमरेड राजाराम सिंह को अपने 15-सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा तथा उनसे मौसमी कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु यथोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया । इस अवसर पर इनके साथ यूनियन के राज्याध्यक्ष जयराम सिंह, राज्य उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार के साथ बड़ी संख्या में मौसमी कर्मचारियों का एक दल मौजूद था जिनमें कमलेश मल्लाह,कर्पूरी ठाकुर,राजकेश्वर राम,पिंटू मिस्त्री,संजय रवानी,गुड्डू निषाद,श्रीराम चौधरी,बिनोद सिंह,रामप्रवेश यादव,नन्हे यादव, इत्यादि प्रमुख थे ।
बिहार के जल संसाधन मंत्री को संबोधित ज्ञापन एवं मांग-पत्र की प्रतिलिपि माननीय सांसद को सौंपते हुए मौसमी कर्मियों ने सांसद महोदय से कहा कि बिहार सरकार ने नहरों के संचालन हेतु जो SOP लागू किया है उससे न तो किसानों को कोई भला होने वाला है और न हीं सरकार एवं कर्मचारियों का कोई भला होने वाला है । बल्कि सच तो यह है कि इस SOP से सिर्फ और सिर्फ भ्रष्ट पदाधिकारियों,भ्रष्ट राजनेताओं एवं ठेकेदारों को हीं फायदा होने वाला है ।


इस अवसर पर उपस्थित महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने माननीय सांसद महोदय को बताया कि मौसमी कर्मियों के शोषण को आसान बनाने के लिए ही सरकार ने SOP जारी किया है जिसको आधार बनाकर करीब बीस-पच्चीस वर्षों से कार्यरत मौसमी कर्मियों को भी स्थानीय पदाधिकारी इस वर्ष काम से निकाल रहे हैं तथा गलत तरीके से अपने चहेते लोगों को काम पर रख रहे हैं । उन्होंने कहा कि मौसमी कर्मियों के कई नेताओं को सिर्फ इसलिए काम से हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने पिछले वर्ष स्थानीय अधिकारियों के भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए सादा मास्टर-रॉल पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था । फिर भी मौसमी कर्मियों ने अपनी न्याय की लड़ाई जारी रखी है ।इस ज्ञापन के माध्यम से सौंपे गए मांग-पत्र में जल-संसाधन विभाग के अभियंता-प्रमुख,पटना द्वारा जारी किए गए SOP में संशोधन कर मौसमी मेठो की छंटनी का आदेश विलोपित करने,सभी मौसमी-दैनिक-वेतनभोगी कर्मियों की सेवा नियमित करने तथा सेवा का नियमितीकरण होने तक उन्हें सालों भर काम देने की प्रमुख मांगों के अलावा नहरों पर मौसमी-मेठों की संख्या पूर्व की तरह करने, अभी के स्वीकृत संख्या बल को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा तार्किक ढंग से पहले वरीय मौसमी कर्मियों को हीं काम पर रखने,तत्पश्चात अन्य मौसमी कर्मियों को भी काम पर रखने,सभी मौसमी कर्मियों को परिचय पत्र देने,मौसमी कर्मियों को टार्च,सिटी,वर्दी,इत्यादि देने सहित 15- सूत्री मांगें शामिल हैं । मौसमी-कर्मियों के इस दल के लोगों ने माननीय सांसद द्वारा किए जा रहे आज की न्याय यात्रा में भी शिरकत की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed