औरंगाबाद :(देव)ओझा गुनी का आरोप लगाकर घर से ले जाकर हत्या करने में शामिल पुत्र सहित चार गिरफ्तार,टांगी बरामद

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि देव प्रखंड में दिनांक-28.09.24 को सूचना प्राप्त हुआ कि 2-3 दिन पूर्व में देव थाना अन्तर्गत ग्राम देवा बिगहा में गिरिजा भुईया के पुत्र की मृत्यु सांप काटने के कारण हो गया था ,तत्पश्चात गिरिजा भुईया सहित परिजनो के द्वारा गाँव के ही झाड़-फूक करने वाला वृद्ध व्यक्ति लखन भुईया पर आरोप लगा रहे थे कि उसी ने मंत्र से सांप बुलाकर कटवाया है।लखन भूईया के द्वारा झाड़-फूंक के उपरांत भी गिरिजा भुईया के पुत्र को जिंदा नही कर पाया था जिस कारण गिरिजा भुईया सहित परिजन काफी गुस्सा में थे और शव दफनाने के बाद लखन भुईया को जान से मार देने की धमकी दे रहे थे।
दिनांक-28.09.24 को गिरिजा भुईया अपने परिवार वालो के साथ ओझा-गुनी का कार्य करने वाले लखन भुईया के घर गये और गाली-गलौज करते हुए लखन भुईया के साथ मार-पीट किये तथा लखन भुईया को अपने साथ लेकर पुत्र का दफनाये गये शव वाले स्थान पर गये, जहाँ पर सभी मिलकर पुनः लखन भुईया के साथ मार-पीट किये और लखन भुईया से बोल रहे थे कि लड़का को जिंदा करो नही तो तुम्हे भी जमीन में गाड देंगे।
गिरिजा भुईया सहित परिवार वालो के द्वारा लखन भुईया के नाबालिग मझला पुत्र उम्र करीब 15-16 वर्ष को धमकाया गया कि तुम अपने बाप को टॉगी से काट दो नही तो तुमको, तुम्हारे भाई एवं माँ को काट कर गढ्ढ़ा में गाड़ देंगे।

गिरिजा भुईया सहित परिवार वालो के द्वारा धमकाये जाने के उपरांत विधि विरूद्ध किशोर ने कुल्हाड़ी से काट कर अपने पिता का हत्या कर दिया और उसके बाद गिरिजा भुईया ने अपने पुत्र के शव को दफनाये जाने वाले स्थान के बगल में ही लखन भुईया के शव को भी गढ्ढ़ा खोद कर दफना दिये। उपरोक्त घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तत्क्षण कारवाई करते हुये गढ्ढ़ा खोदवा कर शव को निकाला गया और विधिवत पोस्ट मार्टम कराने के उपरांत शव को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
उक्त घटना के संदर्भ में देव थाना कांड संख्या-214/24, दिनांक-29.09.24,धारा-190/191(2)/191(3)/115(2)/126(2)/333/351(2)/352/54/55/103( 1)/238 भा०न्या०सं० के अन्तर्गत कांड प्रतिवेदित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता
- गिरिजा भुईया पिता-जद्द भुईया , अमित कुमार पिता-गिरिजा भुईया . पिंटु भुईया पिता-गिरिजा भुईया,
- विधि विरुद्ध किशोर
जप्ती :घटना में प्रयुक्त टांगी
छापामारी दल का नामः-
- पु०अ०नि० सुशील कुमार, देव थाना। पु०अ०नि० नितीश कुमार, देव थाना।. पु०अ०नि० नीतू कुमारी, देव थाना सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे ।