शक्ति मिश्रा फाउंडेशन: प्रतियोगिता परीक्षा में धर्मवीर और पायल को मिला प्रथम स्थान,प्रतियोगिता परीक्षा हमारी काबिलियत को पहचानने तथा ज्यादा सीखने में मदद करती है-भीम सिंह यादव (विधायक)

0

मगध एक्सप्रेस ;औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के रानी तालाब के खेल मैदान में रविवार को शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रतियोगिता परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करने हेतु शक्ति मिश्रा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि गोह विधानसभा के विधायक भीम सिंह यादव,भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह, देव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, समाजसेवी सह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह,समाजसेवी मदन मोहन मिश्रा ,शिक्षक नेता अशोक पाण्डेय समेत मौजूद सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इसके बाद शक्ति मिश्रा ने सभी अतिथियों को बारी बारी से अंगवस्त्र एवं नव निर्मित सूर्य मंदिर का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।


इस दौरान गोह विधायक भीम सिंह यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में एक नौजवान ,युवा सामजसेवी शक्ति मिश्रा के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र के छात्र छात्राओं में शिक्षा के अलख जगाने के जो प्रयास किया जा रहा है, वह बहुत सराहनीय पहल एवं प्रशंसा योग्य कदम है। ऐसे कार्यक्रम आयोजन कर उन्होंने सुदूरवर्ती इलाके छात्र छात्राओं को एक रौशनी देने कार्य किया है।जो कार्य सरकार नहीं कर सकती वह कार्य आज जिले के एक नौजवान कर रहा है जो बधाई के पात्र है।विधायक ने कहा कि प्रतियोगिता के भी अपने कुछ फायदे होते हैं और अगर कोई इसमें नाकाम हो जाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह इसके लायक नहीं, यह दर्शाता है कि वे अभी इसके लिए तैयार नहीं है और उसे अगली बार के लिए मेहनत की आवश्यकता है।

प्रतियोगिता हमें अपनी प्रगति में सुधार लाने तथा विश्लेषण करने में काफी मदद करती है। अगर आप उनमे से हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं, तो निश्चित रूप से प्रतियोगिता आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है जो आपको सफलता दिलाएगी।प्रतियोगिता जरूरी है क्योंकि यह हमें हमारी काबिलियत को पहचानने तथा ज्यादा सीखने में मदद करती है। यह लोगों को कुशल बनने के लिए भी प्रेरित करती है।


फाउंडेशन के संचालक शक्ति मिश्रा ने बताया इस प्रतियोगिता परीक्षा में चार हजार प्रतिभागी भाग लिए थे जिसमें नौवीं,दसवीं,ग्यारवीं और बारहवीं वर्ग के छात्र छात्राएं शामिल थे। जी बीते 22 सितम्बर को लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था जिसमें सफल छात्र छात्राओं के बीच क्यूज में कराया गया।इसमें टॉप टेन सफल छात्रों को चयनित कर सम्मानित किया गया।श्री मिश्रा ने कहा कि शक्ति मिश्रा फाउंडेशन प्रतिभाओं को तराशने में लगा है. लगातार इस कारवां को आगे बढ़ाया जा रहा है

रविवार को एक मंच से हजारों प्रतिभावान छात्रों ने जब अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, तो ऐसा लगा कि एक-दूसरे से निकलने की उनमें होड़ सी मची है. अंततः जिन विद्यार्थियों ने बेहतर किया, उन्हें सम्मान के साथ पुरस्कार दिया गया.

टीआर कॉनवेंट की पायल कुमारी को वर्ग नौ से 10 में बेहतर करने के लिए पहला पुरस्कार दिया गया. हिमांशु साइंस क्लासेज के अनुराग कुमार को द्वितीय और आरजे हाइस्कूल देव के उत्तम कुमार को तीसरा पुरस्कार मिला. 11वीं और 12वीं कक्षा में राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय देव के धर्मवीर कुमार को पहला, महंथ पंचानन उच्च विद्यालय केताकी के अंजली कुमारी को दूसरा और श्रेयस पब्लिक स्कूल के सौरभ कुमार को तीसरा पुरस्कार मिला.

श्री शक्ति मिश्रा ने आगे कहा कि फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य इलाके के विधार्थियों की प्रतिभा को निखारना है. साथ ही उनके एक लिए बेहतर अवसर व मंच तैयार करना भी है. उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण साधन है. यह हमे जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है. हमारा उदेश्य है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर मंच तैयार करना.हम सभी के जीवन का एक मकसद होना चाहिए और हमें इसके बारे में पता होना चाहिए और उसके अनुसार कार्य भी करना चाहिए। हर किसी की क्षमता अलग होती है और पैसे कमाने के लिए हम अपनी क्षमता का इस्तेमाल अपने सबसे मजबूत पहलू के रूप में करते हैं। यह वाकई में बहुत ही दिलचस्प होता है जब हम सक्षम होते हैं और हम प्रतिस्पर्धा करते हैं। इसलिए, मेरे विचार में, प्रतियोगिता एक अच्छी चीज है और यह हर जगह होनी चाहिए।

वहीँ अठारह छात्र छात्राओं को साईकिल एवं 50 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।साथ ही इस प्रतियोगिता में विक्षक के रूप के भूमिका निभाए शिक्षकों भगवान सूर्य के मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस दौरान स्थानीय गायक सनोज सागर,गायक टिंकू टाईगर एवं टी सीरीज गायक प्रवीण कुमार सिंह ने अपनी आवाजों से मंच पर समां बांध दिया।इस दौरान सौरभ कुमार सिंह, पवन सिंह,उमेश कुमार,गौतम पांडे,सुशील कुमार यादव,भरत यादव , पंकज यादव,सचिन कुमार सिंह,सुमन,सौरव ,सबीना परवीन,अजहर आलम,अभिनाश चौरसिया,दिनेश पाठक,मनीष कुमार एवं छात्र कविता कुमारी,सुप्रिया कुमारी, श्रेया कुमारी,आरती कुमारी,अमृता कुमारी,शिव कुमार,नीतीश कुमार,प्रियेश कुमार अनंत कुमार यादव,अंकित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed