औरंगाबाद :अलग अलग परियोजनाओं को लेकर 3 और 4 अक्टूबर को लगेगा विशेष शिविर ,रैयतों को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-30 सितंबर एवं 03 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय नवीनगर,कुटुम्बा एवं देव के सभागार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

NH-120 दाउदनगर नगर बाईपास पथ निर्माण हेतु रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-04 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० तरार एवं तरारी मौज से संबंधित पंचायत सरकार भवन, तरार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

DFCCIL संरेखन में अवस्थित औरंगाबाद एवं रफीगंज अंचल में समपार फाटक के बदले रोड अंडर ब्रिज के निर्माण हेतु रैयत के भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-04 अक्टूबर 2024 को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय औरंगाबाद के सिमरी, बखारी, देउरिया, बघोई कला एवं बघोई खुर्द मौजा एवं रफीगंज प्रखंड अंतर्गत केराप, कङसरा,गोरडीहा, एवं चरकवां कस्बा हाजी मौज से संबंधित कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

सोन नगर बाईपास रेलवे लाइन निर्माण परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-30 सितंबर एवं 03 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय बारुण के सभागार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अचल निरीक्षक / राजश्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैम्प में ही सबंधित रैगतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही संबंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed