औरंगाबाद :स्वच्छता ही सेवा- 2024 कार्यक्रम से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन ,कहा -स्वच्छता ही सेवा 2024 के मुख्य तीन स्तंभ,स्वच्छता की भागीदारी/सम्पूर्ण स्वच्छता/सफाई-मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

0

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के समाहरणालय के अनुग्रह नारायण नगर भवन में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा स्वच्छता ही सेवा- 2024 कार्यक्रम से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।समारोह का उद्धाटन सर्वप्रथम बिहार गीत गायन कर शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया।कार्यक्रम समारोह में विभिन्न स्कूल के छात्राओं द्वारा उपस्थित पदाधिकारीयों को स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया।

विदित हो कि इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा’ (SHS)-2024 का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक किया जाना है, जिसका थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता है। स्वच्छ भारत मिशन (SBM) की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता ही सेवा 2024′ अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवं उपलब्धियों को ‘स्वच्छ भारत सांस्कृति उत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है।इसकेअंतर्गत जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक तिथि अनुसार कई कार्यक्रम चलाए जाने हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम संबोधन में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों शिक्षकों एवं छात्र एवं छात्राओं को स्वागत किया गया।जिला पदाधिकारी संबोधन में संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के मुख्य तीन स्तंभ हैं-स्वच्छता की भागीदारी।सम्पूर्ण स्वच्छता।सफाई-मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाना।हम सभी औरंगाबाद जिला वासियों से अपील करते है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपना भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने गली-मोहल्ले, ग्राम पंचायत, नदी नालों की सफाई में भागीदार बनते हुए अभियान को सफल बनाये।

स्वच्छता के क्षेत्र में औरंगाबाद जिला के उपलब्धी-औरंगाबाद जिला के सभी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये जाने हेतु-अबतक कुल-411478 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय से अच्छादित किया गया है।भूमिहीन/SC/ST परिवारों परिवारों को चिन्हित करते हुए 240 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है।ग्राम पंचायत स्तर पर सुखा एवं गिला कचरा का समुचित निपटान हेतु औरंगाबद जिला कुल-202 ग्राम पंचायतों में एक एक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया किया जाना है, जिसमें 168 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 34 निर्माणाधीन है।निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर प्राप्त गिला कचरा से 5361 किलोग्राम जैविका खाद्य का निर्माण किया गया है। एवं 23563 किलोग्राम प्लास्टिक का संग्रहण किया गया है।

प्लास्टिक के सुरक्षित निपटान हेतु औरंगाबाद जिला के तीन प्रखंड यथा-औरंगाबाद, नवीनगर एवं दाउदनगर में एक-एक प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का स्थापना किया गया है। इस इकाई पर तीन प्रकार के मशीन लगाये गये है। 1. घुल हटाने का मशीन 2. कतरण मशीन एवं 3. गाँठ बाँधने का मशीन।मदनपुर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खिरियांवा में एक बायोगैस प्लांट का स्थापना किया गया है. जिसके माध्यम से नजदीक के लगभग 12-15 घरों में प्रतिदिन सुबह-शाम गैस मुहैया कराया जा रहा है।जिला पदाधिकारी के संबोधन में अंत में सभी को स्वच्छता ही सेवा का शपथ-पत्र दिलाया।

मैं शपथ लेता हूँ किः-मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा।हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा।सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूँगा।मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह कि वहाँ के नागरिक गंदगी नहीं करते हैं और न ही होने देते हैं।
इस विचार के साथ मैं गाँव-गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा।मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य 100 व्यक्तियों को भी कराउँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा।मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद देगा।

कार्यक्रम में विभिन्न छात्राओं के द्वारा प्रमुख सांस्कृतिक विधाएं की शानदार प्रस्तुति दिखाई गई। साथ ही इसके अतिरिक्त “एक दीप स्वच्छता की ओर” के तहत दीप जलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।इसके अतिरिक्त राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के महाकाव्य पर आधारित नाटक “रश्मिरथी” के मंचन किया गया।इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, डीएलओ श्री सच्चिदानंद सुमन, डीटीओ शैलेश कुमार दास, निदेशक डीआरडीए अनुपम कुमार, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रिदर्शनी एवं मेराज जमील, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज प्रियदर्शी, परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता श्री रितेश कुमार यादव,श्री मोहित आनंद,सुश्री बेबी प्रिया एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्राओं की भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *