Auangabad:हसपुरा थानान्तर्गत गुम हुए दो बच्चे को पुलिस ने 04 घंटे के अंदर किया सकुशल बारामद

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
Magadh Express:: औरंगाबाद जिले के हसपुरा थानान्तर्गत गुम हुए दो बच्चे को पुलिस ने 04 घंटे के अंदर किया सकुशल बारामद किया है । आज दिनांक-30.09.2024 को दो बच्चों की गुम होने की सूचना हसपुरा थाना को मिला।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवायी करते हुए थानाध्यक्ष हसपुरा द्वारा तकनिकी अनुसंधान (सी०सी०टी०वी० अवलोकन) एवं मानवीय विश्लेषण के आधार पर खोज बीन प्रारंभ किया गया।
इसी परिपेक्ष्य में करीब चार घंटे के अंदर गुम हुए दोनों बच्चों को सकुशल बारामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा लोगो के तलाश हेतु, प्रतिबद्ध है औरंगाबाद पुलिस !