AURANGABAD – बटाने नदी में बही महिला प्रियंका देवी का शव हुआ बरामद, बच्चे की तलाश अभी भी जारी
Magadh Express:-बिहार के औरंगाबाद में बटाने नदी में के तेज धार में लापता प्रियंका देवी का शव आज बरामद कर लिया गया है। वहीं बच्चे की तलाश अभी भी जारी है । मृतक प्रियंका देवी का शव आज चिल्हकी बीघा के पास से बरामद किया गया है। सूचना पर पहुंची अम्बा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।
बताते चलें की 17 सितंबर की रात एक बड़ा हादसा हुआ था । इस हादसे में बाइक सवार पांच लोग नदी में गिर गए थे ।घटना औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के अम्बा का था । घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से तीन लोगो को रेस्क्यू करते हुए स्थानीय लोगो की सहायता से तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया था ।
औरंगाबाद जिले के अम्बा देव पथ पर ये घटना घटी थी । बताते चलें की एक ही बाइक पर पांच लोग सवार थे। पुल पार करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी । मौके पर बाइक सवार पांच लोगो में से तीन को बचा लिया गया था और बाकी को बचाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी । मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद रही और लगातार रेस्क्यू का कार्य किया जाता रहा ।
बाइक पर पांच लोग सवार थे ,जिसमे एक पुरुष दो महिला और दो बच्चे शामिल थे । सभी बाइक सवार एक ही परिवार के बताए जा रहे थे। बाइक पर सवार पांच लोगो में संतोष पाल ,शीला देवी और तीन वर्षीय अभियान नामक बच्चे की जान स्थानीय लोगो की मदद से बचा लिया गया है वहीं प्रियंका देवी और सत्यम को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी था ।सभी लोग दधपी गांव के रहने वाले बताए जाते है जो अम्बा से होकर अपने घर जा रहे थे।
बताते चले की लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जिले की कई नदियां उफान पर है । कई इलाके जलमग्न है । कई वर्षों बाद नदी इतने उफान पर है । अम्बा देव पथ पर बना पुल काफी नीचा और सकरा भी है ऐसे में हादसा संभव है । अभी भी बटाने नदी का पानी पुल के उपर से बह रहा है और लोग जान जोखिम में डाल पुल को पार कर अपने कार्य के लिए आवागमन कर रहे है ।