Aurangabad: कोबरा 205 और मदनपुर पुलिस की कार्यवाई,पचरुखिया पहाड़ से 06 प्रेशर आई०ई०डी० जप्त,किया गया विनष्ट
Magadh Express: औरंगाबाद जिले में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की कोबरा-205, बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुये एक बार फिर नक्सलियों के मनसूबे को नाकाम किया गया है । संयुक्त रूप से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थानान्तर्गत पचरुखिया पहाड़ से 06 प्रेशर आई०ई०डी० (करीब 03-03 कि०ग्रा०) को बरामद कर मौके पर ही ध्वस्त किया गया ।
नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, औरंगाबाद के निर्देशन में, अनु०पु०पदा०-2, सदर, औरंगाबाद की अध्यक्षता में मदनपुर थाना की पुलिस एवं केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) वाहिनी के सहायक समादेष्ठा, उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मदनपुर थाना के पु०स०अ०नि० अजय पासवान के साथ मदनपुर थाना अन्तर्गत पचरुखिया के जंगली / पहाड़ी क्षेत्रों के आस-पास कुछ प्वांईट को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त रुप से छापामारी अभियान चलाया गया।
छापामारी के क्रम में दिनांक-18.09.2024 को Panchrukhiya FOB क्षेत्र के 06 विभिन्न जगहों पर 06 Pressure IED, (करीब 03-03 कि०ग्रा०/ आई०ई०डी०) का बरामद किया गया, जिन्हें यथावत स्थान पर हीं सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया।छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है। प्रकार विगत 06 माह में 50 से अधिक आई०ई०डी०/विष्फोटक बरामद कर निष्क्रीय किया गया है।