JNU छात्रसंघ की राजनीति से शुरुआत कर, देश की राष्ट्रीय राजनीति में विशिष्ट स्थान बनाने वाले, गरीबों,की आवाज को बुलंद करने वाले सीपीआई एम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया । सीताराम येचुरी JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे । सीताराम येचुरी AIIMS में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था । उन्हें फेफड़े में संक्रमण की शिकायत थी ।
सीताराम येचुरी के निधन से देश की राजनीति का अहम किरदार का निधन हो गया । सीताराम येचुरी के निधन से LEFT का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है । सीताराम येचुरी की गिनती बड़े वामपंथी नेताओं में की जाती है । सीताराम येचुरी के निधन पर सभी दल और उनके नेता x पर twitt कर शोक संवेदना प्रकट कर रहे है । सीताराम येचुरी राज्य सभा के सदस्य भी रह चुके है । चेन्नई में जन्मे सीताराम येचुरी ने आज दिल्ली में अपनी अंतिम सांस ली ।