Aurangabad : नक्सल विरोधी अभियान,सुरक्षा बलो को मिली कामयाबी,सर्च ऑपरेशन के दौरान दो प्रेशर आई०ई०डी० जप्त,विस्फोट कर उड़ाया गया, देखें विडियो

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत् संयुक्त कार्रवाई के फलस्वरूप मदनपुर थानान्तर्गत पंचरूखिया के जंगल से 03-03 कि०ग्रा० का 02 प्रेशर आई०ई०डी० का पता कर मौके पर ही ध्वस्त किया गया है । नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन व अनु०पु०पदा०-2 सदर औरंगाबाद की अध्यक्षता में मदनपुर थाना की पुलिस एवं केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) वाहिनी के सहायक समादेष्ठा श्री विनीत कुमार के नेतृत्व में मदनपुर थाना अन्तर्गत पचरूखिया के जंगल के आस-पास कुछ प्वाईट को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त रुप से छापामारी अभियान चलाया गया।

छापामारी के क्रम में दिनांक-11.09.2024 को Panchrukhiya FOB से दक्षिण-पश्चिम दिशा में जंगल के प्वाईंट ‘P-11’ से समय 12:10 बजे प्रथम Pressure IED, करीब 03 कि०ग्रा० का, समय 12:38 बजे द्वितीय Pressure IED, करीब 03 कि०ग्रा० का बरामद किया गया।
बरामद सभी Pressure IED, का यथास्थान पर ही निष्क्रिय कर धवस्त किया गया।इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ हैं एवं नक्सली गतिविधिव पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी हैं।
