Aurangabad :(देव) महंथ पंचानन उच्च विद्यालय में आरोग्य दिवस का आयोजन,बच्चो को किया गया पुरुष्कृत

0

Magadh Express:आयुष्मान भारत के तहत चलाए जा रहे विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्र्तगत ‘किशोर एवं आरोग्य दिवस’ का आयोजन आज केताकी स्थित महँथ पंचानन उच्च विद्यालय में दिनांक 10 एक 11 सितम्बर को देव प्रखण्ड के वर्ग 6 से 12 के विध्यालयी बच्चों के बीच किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील,उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता,स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन, बीपीएम रूपा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

यह कार्यक्रम मानव संसाधन विश्वास मंत्रालय तथा एक परिवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त पहल पर 10-19 आयु वर्ग समूह के किशोर-किशोरियों के बीच. साप्ताहिक तथा वर्ष मे दो बार विशेष सत्र द्वारा किया जाता है। जिसका प्रमुख उड्रेश्य स्वस्थ व्यवहारों को बढावा देना, स्वास्थ्य और पोषण के बारे में मे उचित जानकारी ददेना, उनके वर्तमान एवं भावी वयस्क जीवन को स्वस्थ रखने के साथ-साथ समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य जागरुकता को बढावा देना है।

विद्यालयों में इसके लिए प्रशिक्षित आरोग्यदूत शिक्षक-शिक्षिका एवं बच्चे चयमित होते हैं। इस आयोजन का प्रमुख विषय, लैंगिक समानता, लिंग-भेद, पोषणः स्वास्थ्य एव स्वच्ता, स्वस्थ जीवन शैली, सोशल सीडिया का सुरक्षित प्रयोग, मादक पदार्थों के दुरु‌पयोग की रोकयाम जैसे विष‌यों पर नाटक, नृत्य, गीत, क्विज, प्रतियोगिता आयोजित करना है. प्रतिभागी एक विजयी बच्चों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, इस अभूतपूर्व उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन, बी०पी० एम सुश्री रूपा कुमारी , सी ३ की स्कूल कोआर्डिनेटर सुश्री निहारिका गुप्ता, मास्टर प्रशिक्षक श्री सुशील प्रसाद के साथ- साथ-साथ नगर पंचायत अध्यक्ष देव पिंटू कुमार शाहील ,उपाध्यक्ष गोलु गुप्ता ने बच्चों को स्वास्थ्य जानकारी दी ।अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने पुरस्कार वितरण बच्चों को प्रोत्साहित किया। महंथ पंचानन उच्च विद्यालय केताकी के बच्चो ने गीत ,नृत्य से सबका मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *