औरंगाबाद :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 और रंगो का त्योहार होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजीत

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना परिसर में रंगों का त्योहार होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए लागू आदर्श आचार सहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने की तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि होली आपसी मतभेद को भुलाकर स्वच्छ एवं स्वस्थ माहौल में मनाने वाला पर्व है। पुलिस क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने के लिए तत्पर है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अलग- अलग संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने अपराधी प्रवृति के लोगों पर नकेल कसने के लिए लोगों से सहयोग करने का अपील किया।

मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह ने आदर्श आचार सहिता के बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराने में सामाजिक जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओ से सहयोग करने का अपील किया। इस दौरान सीओ निकहत प्रवीण ने होली में विधि-व्यवस्था बनाए रखने का अपील किया। इस दौरान मौके पर मौजुद लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रशासन से होली के दौरान चौकन्ना रहते हुए पुलिस गश्त तेज रखने शराब के अवैध कारोबारी, शराबी तथा शरारती तत्वों पर चौकस रहने का सुझाव दिया।

बैठक में मौजुद अधिकारियो ने कहा कि होली के बहाने कोई राजनीतिक पर छींटाकशी करने व व्यक्तिगत टिप्पणी व किसी को लाभ पहुंचाने का प्रयास करने पर भी करवाई होगी। इस दौरान अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से होलिका दहन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की भी अपील किया।इस दौरान थानाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर भी किसी भी तरह के आपत्तिजनक मैसेज भेजने से परहेज करने की नसीहत दिया। इस दौरान भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह,कांग्रेस नेता संतन सिंह,श्याम बिहारी सिंह,गुलाम मोहम्मद,कुमार अवधेश सिंह,प्रदीप कुमार सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *