औरंगाबाद :[नवीनगर]आदर्श आचार संहिता लागु होते ही बैनर पोस्टर हटाने का कार्य शुरु
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;- चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके लिए शहर की सड़कों पर कौंसिल मुलाजिम बैनर- पोस्टर उतार रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह,थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय,अंचलधिकारी नीकहत प्रवीण सहित अधिकारीयो ने शहर में लगे विभिन्न दलों के होल्डिंग,बैनर पोस्टर को हटवाते दिखे।
जानकारी देते प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के नियमों को देखते हुए शहर भर से पोस्टर व होर्डिंग उतारने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। नगर कौंसिल की टीमें लगातार शहर के हर कोने की जांच कर रही हैं, जहां कहीं भी राजनीतिक होर्डिंग या पोस्टर नजर आता है, उसे तत्काल हटाया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही शहर में राजनीतिक होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि हटाने का काम शुरू कर दिया गया था।