औरंगाबाद :प्ली बारगेनिंग को लेकर मण्डल कारा में जागरूकता कार्यक्रम
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आज दिनांक 17-03-2024 को मण्डल कारा औरंगाबाद में बन्दियों के ये एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उप प्रमुख, विधिक सहायता एवं बचाव प्रणाली श्री अभिनंदन कुमार, प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, श्री रौशन कुमार, अर्द्ध विधिक स्वयं सेवक बिरजा कुमार ने भाग लिया। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता रौशन कुमार ने बन्दियों को प्ली बारगेनिंग के सम्बंध में कानून को विस्तार से बताया और कहा कि आप सभी इसका लाभ लेकर समयपूर्व अपने वाद से मुक्ति पा सकते है।
वही विधिक सहायता और बचाव प्रणाली के उप प्रमुख, अधिवक्ता अभिनंदन कुमार ने बंदियों को प्ली बारगेनिंग से सम्बंधित कई उदाहरण के साथ उन्हें इसका उद्देश्य और लाभ को बताया। इसके अतिरिक्त्त उनके द्वारा विधिक सहायता और बचाव प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी और बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधीन विधिक सहायता और बचाव प्रणाली गरीब और काराधिन अभियुक्तों को मुफ्त अधिवक्ता के माध्यम से न्याय दिलाने का कार्य कर रहा है। इसके तहत सक्षम बचाव किया जा रहा है।