औरंगाबाद :[नवीनगर]उपप्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, राजनीतिक सरगर्मी फिर से बढ़ी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड उप प्रमुख किरण कुमारी के विरुद्ध 12 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित ज्ञापन प्रमुख चित्रा कुमारी के अनुपस्थिति में सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह से मिलकर आवेदन सौपा। सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिनों के अंदर विशेष बैठक बुलाने का मांग किया। बताया गया की 35 सदस्य पंचायत समिति सदस्यों में से 12 सदस्यों का आवेदन पर हस्ताक्षर है। लव कुमार सिंह, रामकुमार पासवान,रामकुमार सिंह,सत्यवती देवी, कुमारी मंजू देवी,उषा देवी,पुनीता देवी,अमरेश कुमार सिंह,उदय कुमार सिंह,चंदन कुमार समेत 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है।
सदस्यों ने उप प्रमुख के ऊपर ससमय बैठक में भाग नहीं लेना,विकास के प्रति रुचि नहीं लेना,उप प्रमुख द्वारा सदस्यों के प्रति सौहार्द प्रकट नहीं करना एवं उचित मान सम्मान नहीं देना, बैठकों में विकासात्मक प्रस्ताव जिसे सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से लाया जाता है उसके विरोध में कार्य करना, प्रमुख की अनुपस्थिति में उप प्रमुख के दायित्व का निर्वहन नहीं करना तथा सामाजिक कल्याण के कार्यों में उनके द्वारा रुचि नहीं लिया जाना का आरोप लगाया है।
बताया गया कि उप प्रमुख विकास के कार्यों में रुचि नहीं लेती है। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया के 27 फरवरी को सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए एक तिहाई बहुमत जरूरी है जो कि पूरा है।
बीडीओ ने बताया की उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी प्रमुख के पास भेज दिया गया है।प्रमुख के द्वारा विशेष बैठक की तिथि निर्धारित किया जाएगा अगर प्रमुख बैठक की तिथि निर्धारित नहीं करती है तो बैठक की तिथि का निर्धारण हम करेंगे एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों को बैठक की सूचना देंगे। उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आते ही नवीनगर में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है।